प्रिय किसान साथियों प्याज की फसल इस समय पर कंद विकास की अवस्था पर है। ऐसे समय में कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देने की बहुत ही आवश्यकता है, जिससे प्याज़ की फसल की बढ़िया पैदावार तथा तथा प्याज़ की फ़सल के द्वारा अधिक मुनाफा लिया जा सके ।
कुछ महत्वपूर्ण बाते जिनपर अगर ध्यान दिया जाए तो प्याज़ की फ़सल से सही पैदावार ली जा सकती है
जिस खेत में प्याज़ को लगाया गया है उस खेत में संतुलित मात्रा में प्रयाप्त नमी बनाये रखने से फ़सल में फ़ायदा मिलेगा।
खेती की मिट्टी में हवा का सही आदान प्रदान बढ़ाने के लिए खेत में हल्की निराई गुड़ाई करें।
प्याज़ के कंद विकास की स्तिथि में पानी में घुलने वाले उर्वरक 0:0:50 @ 1 kg प्रति एक एकड़ 200 liter जल में मिलाकर प्याज़ की फसल पर इसका छिड़काव करें या 3kg प्रति एक एकड़ की दर से ड्रिप के माध्यम से दें।
प्याज़ की फ़सल में पोषक तत्वों की आपूर्ती के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वो से युक्त प्रोकिसान @ 250gram प्रति एक एकड़ 200 liter जल में मिलाकर फ़सल पर इसका छिड़काव करें या ड्रिप के माध्यम से दें !